Happy New Year Wishes in Hindi
With the new year on the cards we have come up with special collection of New Year Wishes In Hindi for our readers. We are very pleased and happy to share these new year 2022 wishes with you all on the occasion of the festive day of the year. These wishes that we have compiled here for you will cover all the highly used Hindi wishes. You can undoubtedly make use of these wishes to convey your greetings to your near and dear all.
Happy New Year 2022 Wishes In Hindi
The new year wishes in Hindi are very popular. Hindi as we all know is a national language and is known to many of the people. Unfortunately, if you are unaware of the language and want to know how to say Happy New Year Wishes In Hindi then fret not. We are here with tons of Hindi new year wishes that will guide you to wish all your clan members on a special note. These wishes are not just meant for friends and family members, but also for the significant others in your life. So you can feel free to check out our collection of new year wishes in Hindi.
These new year wishes will help you convey your greetings like never before. You need not be thorough with Hindi language in order to send these Happy New Year Wishes In Hindi Language 2022. You just need to have a basic understanding of the wishes that you are forwarding to the important people in your life. If you are sending these new year Hindi wishes to your friend or someone close who are well aware of the language, they will be delighted to read those wishes for sure.
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है मुबारक हो आपको नया साल हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है हैप्पी न्यू इयर
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ,
इस नए साल कुछ ऐसा करो
सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ …
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने;
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं;
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
नव वर्ष की शुभकामनाएं!
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
मायूशी रहे आपसे कोसो दूर,
मायूशी रहे आपसे कोसो दूर,
सफलता और खुशिया मिले भरपूर.
पूरी हो आपकी सारी आशाये,
पूरी हो आपकी सारी आशाये,
आने वाले नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाए.
नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ संदेश। हर दिन आये आपके जीवन में लेकर विशेष।। आप और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2022
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नये साल में आपको वो सब मिले; जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक।
दिन को रात से पहले चाँद को सितारों से पहले दिल को धड़कन से पहले और आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर
जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया..
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम ,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर.
बीत गया जो साल, भूल जायें, इस नये साल को गले लगाये, करते है दुआ हम रब से सर झुकाके… इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके. “नया साल मुबारक”
जो साल गुजर गया ग़मों में, उसको गुजरने दो
ये साल खुशियों का होगा इसको उभरने दो2021 मेरे देश को घायल करके चला गया
कोरोना और राजनितिक लड़ाईयों से
दुआ करो सबके लिए, और 2022 को संवरने दोबहुत कुछ खोया हमने, 2021 में इसे भुला ना सकेंगे
फिर भी छोटी छोटी खुशियों से, बड़े घाव भरने दोयूँ मायूस ना रहो, दोस्तों, 2021 को लेकर
तुम भी वेलकम करो 2022 का, और हमे भी करने दोनए साल की तहे दिल से शुभकामनाएं
आयी हैं नयी सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनके
नया साल मुबारक
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई
दुआ करते है इस नए साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाये,
हर दोपहर विश्वास दिलाये, हर शाम खुशियां लाये,
और हर रात सुकून से भर जाये,
इसी दुआ के साथ आपको और आपके परिवार को
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
नया साल आया बनकर उजाला;
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम!
नया साल आया बनकर उजाला; खुल जाए आपकी किस्मत का ताला; हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला; यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला! नया साल मुबारक
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर!
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
पुरानी यादें सोचकर उदास न हो तुम!
नया साल आया है चलो…धूम मचाले, धूम मचाले धूम!